City Post Live
NEWS 24x7

सासाराम : चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा, 20 राउंड फायरिंग, जान बचाकर भागी मुखिया प्रत्याशी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अलग-अलग चरणों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इस दौरन कई हिंसक घटनाएं सामने आई है. ताजा मामला सासाराम की बताई जा रही है. जहां भारी उपद्रव देखने को मिला है. बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत के बरुणा गांव में 20 राउंड गोलियां चली है. यही नहीं मुखिया प्रत्याशी की गाड़ी भी ग्रामीणों द्वारा फूंक दिया गया . इस मामले में पुलिस ने 5-6 लोगों को हिरासत में भी लिया है. जबकि गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। डीएसपी शशिभूषण सिंह खुद मौके पर कैम्प कर रहे हैं। बिक्रमगंज थाना की पुलिस उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

जानकारी अनुसार शिवपुर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी श्वेता सिंह बरुणा गांव में चुनाव प्रचार के लिए गई थी. लेकिन एक बाइक को हटाने के लिए फायरिंग और स्कॉर्पियो जला देने की बड़ी घटना हो गयी. श्वेता सिंह पूर्व मुखिया अमित सिंह की पत्नी है और चुनाव के मैदान में है. अमित सिंह और बरुणा गांव के कुछ लोगों के बीच पूर्व से अदावत की बात सामने बताई जा रही है. श्वेता सिंह अपनी कार से जा रही थी। रास्ते में एक बाइक को खड़ी करके उसका सवार कहीं और चला गया था. बाइक हटाने को लेकर कहा सुनी हो गयी.

वैसे शुरुआत बहस से हुई लेकिन बहस देखेते ही देखते हिंसक रूप धारण कर ली. इसके बाद क्या था लोग उग्र हो गए. इसके बाद गोलियों चलने लगी. जिसके बाद श्वेता सिंह जान बचाने के लिए वहां से भाग निकली. समर्थक और ड्राइवर भी  भाग गए. उसके बाद भीड़ की शक्ल में पहुंचे लोगों ने उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली दोनों ओर से चली. प्रत्याशी पक्ष के लोग कमजोर पड़े तो भाग चले. उसके बाद उपद्रवियों नें गाड़ी में आग लगा दी. डीएसपी शशिभूषण सिंह ने कहा है कि चुनावी माहौल में हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का भी मामला बनता है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.