City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : भाकपा माले ने प्रवासी बिहारी मजदूरों की हत्या के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में प्रवासी बिहारी मजदूरों की हत्या के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। जिला सचिव दिवाकर कुमार के नेतृत्व में पार्टी ऑफिस से प्रतिरोध मार्च निकाल डीएम ऑफिस पर पहुंच केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। माले नेताओं ने कहा कि आज केंद्र सरकार और बिहार सरकार की गलत नीति की वजह से जम्मू कश्मीर में बिहारी मजदूरों को टारगेट कर हत्या की जा रही है ।

इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मृतक मजदूर के परिजनों को ₹20 लाख रुपए मुआवजा देने, परिजन को सरकारी नौकरी और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा की गारंटी की मांग की गई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है ताकि कोई भी प्रवासी मजदूर किसी भी राज्य में जाए तो उसकी सुरक्षा की गारंटी हो।

माले नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने 370 हटा कर कहा था वहां अब कोई भी जमीन खरीद कर रह सकता है लेकिन जिस तरीके से कश्मीर में आतंकवादियों की गतिविधि बड़ी है वहां मजदूरों की हत्या की जा रही है वहां सैनिक सुरक्षित निश्चित नहीं है तो जमीन खरीद कर कौन रहेगा। माले नेताओं ने सरकार से इस्तीफे की मांग की है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.