सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों उपचुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं. पिछले कुछ दिनी से वे तारापुर में हैं और वहीं, अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए कैंप कर रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव तारापुर में कार्यक्रम को संबोधित किया और लोगों से वोट की अपील की. तेजस्वी यादव ने कहा कि, यदि जनता तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगह की सीटें राजद की झोली में डाल दें तो खेला हो जायेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों को रोजगार देने की भी बात कही.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर निशाना भी साधा. तेजस्वी यादव ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए कहा था. कहां गयी सभी नौकरियां ? पढ़े-लिखे रहने के बावजूद किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर भी हमला करते हुए कहा कि, आज सब कुछ महंगा हो गया है. सिर्फ आउटगोईंग है इनकमिंग कुछ नहीं है. इस सैकार से कोई भी खुश नहीं है.
बता दें कि, तेजस्वी यादव उपचुनाव को लेकर एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वे तारापुर में हैं तो वहीं, वे अगले कुछ दिनों तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम छोड़कर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में प्रचार करेंगे. तेजस्वी यादव के चुनावी कार्यक्रमों के अनुसार, वे 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दिन-रात दरभंगा में ही रहेंगे. इस दौरान वे कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
Comments are closed.