City Post Live
NEWS 24x7

‘चुपचाप लालटेन छाप’ का नारा लगाकर वोट मांग रहे नेता तेजस्वी यादव.

महंगाई, बेरोजगारी का उठा रहे मुद्दा, जीत जाने पर अपनी सरकार बनाने का दे रहे लोगों को आश्वासन.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की दो विधान सभा सीटों के लिए उप-चुनाव होनेवाला है.इस चुनाव को जीतने के लिए तेजस्वी यादव ने ऐड़ी-छोटी का जोर लगा दिया है.तेजस्वी यादव लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि अगर चुनाव में जीत मिली तो बिहार में उनकी सरकार बनाने का रास्ता साफ़ हो जाएगा.तारापुर से चुनाव मैदान में उतरे अरूण साह को जिताने के लिए तेजस्वी गाँव गाँव घूमकर प्रचार कर रहे हैं. चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी यादव चुपचाप लालटेन छाप का नारा लगाकर वोट मांग रहे हैं.गौरतलब है कि JDU विधायक मेवालाल चौधरी के कोरोना से निधन के बाद तारापुर विधानसभा सीट खाली हुई है.

मेवालाल चौधरी सत्ता पक्ष के विधायक थे लेकिन तेजस्वी अपनी सभाओं में उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ट्वीट कर उन्होंने इस उपचुनाव की ठीकरा सरकार पर भी फोड़ा कि अगर बिहार का हेल्थ सिस्टम ठीक होता तो मेवालाल चौधरी की मौत कोरोना से नहीं होती और न उपचुनाव कराने की नौबत आती.लालू प्रसाद चुनाव प्रचार में स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाए हैं, लेकिन सभाओं में तेजस्वी यादव लालू प्रसाद का नाम ले रहे हैं. वे बता रहे हैं कि लालू प्रसाद ने ही राजद की ओर से उम्मीदवार का चयन कर लड़ने के लिए कहा है. इसलिए वोट देकर विजयी बनाएं. उनकी सभाओं में लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे भी लग रहे हैं.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान की सीट राजद जीत जाती है तो सरकार बनाने की स्थिति में तो नहीं रहेगी लेकिन सत्ता के और थोड़ा पास जरूर पहुंच सकती है. महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी जैसे चुनावी मुद्दे तेजस्वी यादव की कितना मदद कर पाते हैं, ये तो चुनाव नतीजा सामने आने के बाद ही पता चल पायेगा. तेजस्वी यह कहकर भी वोट मांग रहे हैं कि पिछले चुनाव में NDA ने धांधली से सरकार बना ली, उन्हें मजा चखाइए. वे नारा लगा रहे हैं- चुपचाप लालटेन छाप.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.