City Post Live
NEWS 24x7

भाजपा कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक, राज्यभर के डॉक्टर हुए शामिल

राष्ट्रीय जनतांत्रिक के सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

भाजपा कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक, राज्यभर के डॉक्टर हुए शामिल

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक की गई. इस बैठक में राज्यभर के सभी चिकित्सकों के अलावा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. इस सभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत सीपी ठाकुर और कई लोग उपस्थित रहे. वही इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ बिहार के संयोजक डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा है कि यह बैठक सिर्फ चिकित्सा से जुडी बातों पर ध्यान देने की नहीं बल्कि इसके द्वारा स्वच्छता अभियान आगे बढाने का सन्देश भी देना है. 

उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन के बीच समन्वय लाने की ओर अग्रसर है. पार्टी केंद्र सरकार की नीतियों को लोगों पहुँचाना ही इस बैठक का मुख्य उदेश्य है. ताकि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जो नीति और योजनाएं हैं वह सिर्फ कागजों में सिमट कर न रह जाए. इसका फायदा हर नागरिक को पूरी तरह से मिल सके. 

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आने वाले लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीतने के लिए अपने प्रयास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक के सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा  कि 40 सीटों पर चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टी के मूल संगठन की इकाई अभी काम कर रही है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को और नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता के हित में जो काम है, उसे जनता तक पहुंचाना हमारा मुख्य उदेश्य है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सदैव केंद्र की नीतियों पर सवाल उठती है. जिसका जवाब आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए मिलकर देगी.

पटना से संजीव की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.