City Post Live
NEWS 24x7

विधान सभा उप-चुनाव: कुशेश्वरस्थान से 8 और तारापुर से 9 प्रत्याशी मैदान में.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी गई है. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे. यहां कांग्रेस से अतिरेक कुमार, जदयू से अमन भूषण हजारी और राजद से गणेश भारती उम्मीदवार बने हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से अंजू देवी उम्मीदवार बनी हैं. इन चारों के अलावा पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रित) से योगी चौपाल कैंची चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में हैं.

समता पार्टी से सच्चिदानंद पासवान, जीवछ कुमार हजारी (निर्दलीय ), राम बहादुर आजाद (निर्दलीय) यहां से चुनाव लडेंगे. तारापुर में राजद की तरफ से अरुण कुमार, लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी कुमार चंदन, जदयू के राजीव कुमार सिंह और कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्र उम्मीदवार हैं. तारापुर से इन चारों के अलावा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से उपेन्द्र सहनी, पुष्पम प्रिया की पार्टी द प्लुरल्स से वशिष्ठ नारायण मैदान में हैं. यहां तीन निर्दलीय अंशु कुमारी, दीपक कुमार और शिव गांधी भी मैदान में हैं.

चुनाव आयोग की तरफ से 11 अक्टूबर को नामांकन करनेवालों उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें कुशेश्वरस्थान से कुल 9 और तारापुर से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. फाइनल लिस्ट जारी होने के पहले कुशेश्वरस्थान से 1 और तारापुर से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. नाम वापस लेनेवालों में कुशेश्वरस्थान से निर्दलीय विजय कुमार राम हैं. तारापुर से बिहार जस्टिस पार्टी के मो जसीम, निर्दलीय संजय कुमार और निर्दलीय धर्मेन्द्र कुमार का नाम पर्चा वापस लेने वालों में शामिल है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.