City Post Live
NEWS 24x7

दावा विकास की राजनीति का लेकिन टिकट बंटवारे से रणनीति तक जाति ही कसौटी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :लाख ज़माना बदल गया हो लेकिन बिहार की राजनीति नहीं बदली है. दूसरी जाती को वोट और बेटी नहीं देने की परंपरा का बिहार की राजनीतिक पार्टियाँ पूरा ख्याल रखती हैं.बिहार के दो विधान सभा सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव में भी इसी फ़ॉर्मूले पर उम्मीदवार तय किये गये हैं.कहने के लिए तो महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चुनावी मुद्दे हैं लेकिन उम्मीदवार और स्टार प्रचारक तय करने में जातियां जाति को थोडा भी नजर-अंदाज नहीं करतीं.

कोयरी-कुर्मी या भूमिहार RJD के लिए वोट नहीं करते और यादव JDU को वोट नहीं करते, JDU और RJD दोनों ने स्टार प्रचारक के चयन में भी इस बात का ख्याल रखा है कि किस नेता को कहां भेजना है और वे अपनी जाति का कितना वोट दिला पाएंगे.RJD ने तारापुर का प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को तो कुशेश्वर स्थान में वृषिण पटेल को बनाया है. JDU ने तारापुर में अशोक चौधरी को तो कुशेश्वर स्थान में संजय झा को प्रभारी बनाया है.तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हो रहे उपचुनाव में तारापुर में मेवालाल चौधरी और कुशेश्वर स्थान में शशि भूषण हजारी के निधन के बाद सीटें खाली हुई हैं.

मेवालाल चौधरी की जाति कोयरी और शशि भूषण हजारी की दुसाध थी। JDU ने दोनों जगह जो उम्मीदवार उतारा, वे उन्हीं के जातियों के हैं. तारापुर में स्व. मेवालाल चौधरी और राजीव कुमार सिंह दोनों की जाति कोयरी है. यहां राजद की नजर यादव, मुसलमान और बनिया वोट बैंक पर थी, इसलिए अरुण साह को उतार दिया. कुशेश्वर स्थान में तो शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को ही टिकट दिया गया. LJP(रामविलास) ने JDU का खेल बिगाड़ने के लिए यहां से पासवान जाति की अंजू देवी को उतारा है.

कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट है, इसलिए जाहिर है यहां अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या बाकी से ज्यादा है. कुशेश्वरस्थान में मुसहरों की अधिक संख्या को देखते हुए RJD ने गणेश भारती को टिकट दिया है. तारापुर से राजीव कुमार सिंह (JDU) – कोयरी,अरूण साह (राजद) – सूढ़ी,राजीव मिश्रा (कांग्रेस )- ब्राह्मण,चंदन सिंह (LJP रामविलास) – राजपूत,कुशेश्वर स्थान के उम्मीदवारों की जाति,अमन हजारी (JDU) – पासवान,गणेश भारती (राजद) – मुसहर,अतिरेक कुमार (कांग्रेस) – रविदास,अंजू देवी (LJP रामविलास) – पासवान को उम्मीदवार बनाया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.