City Post Live
NEWS 24x7

पत्नी बन गई मुखिया तो पति दंडवत प्रणाम करते पहुंचे माता के द्वार, जानिए पूरा मामला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के पति ने पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी की जीत पर विजयदशमी के दिन गांव में ही अपने घर से कुल देवता के मंदिर तक दंडवत लगाया. उनकी ये आस्था लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें बीते दिनों नवनिर्वाचित मुखिया अंजनी सिंह गंगरा पंचायत से जीत गई थी.

नवनिर्वाचित मुखिया के पति नवरात्र करते हैं और अपने घर में कलश की स्थापना भी. नवरात्रि के बाद विजयादशमी को मुखिया पति अपने घर में जहां कलश स्थापना हुआ था वहां से दंडवत करते हुए अपने गांव को के गलियों से गुजरते हुए कुलदेवता बाबा कोकिल चंद धाम पहुंचे और फिर वहां अपने पंचायत और गांव के विकास का संकल्प लिया.

नवनिर्वाचित मुखिया के पति के इस भक्ति और आस्था को देखकर गांववालों में इस बात की खुशी है कि मुखिया गांव के विकास के लिए काम करेंगे साथ ही बाबा कोकिल चंद धाम को पर्यटन के रूप में बढ़ावा देने का प्रयास भी करेंगे. जाहिर है आस्था के आगे सबकुछ जायज है. वैसे कहा ये भी जाता है कि कोकिल चंद धाम में लोगों की मुरादें पूरी होती है. सच्चे मन से जो मांगो मिलता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.