City Post Live
NEWS 24x7

रावण वध से पहले बिहार के दु:शासन नेताओं का वध कर देना चाहिए : पप्पू यादव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर बिहार के नेताओं को लेकर विवादस्पद बयान दिया है. गुरुवार की देर रात दिल्ली से पटना पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि इस नवरात्रि में रावण वध से पहले बिहार के दु:शासन नेताओं का वध कर देना चाहिए. पूर्व सांसद ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद परेशान आत्मा है. कांग्रेस के नये विधायक के बगैर आप सरकार बना लीजिए तो यह सिर्फ ख्याली पुलाव है.

पप्पू यादव ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि राजद वाले एक तरफ तो कांग्रेस को लात मारते हैं और दूसरी ओर बिहार में सरकार भी बनाना चाहते हैं, मेरी समझ से बाहर है. ये लोग एक सीट के चलते सारे रिश्ते को तोड़ रहे हैं वैसे इन लोगों की आदत है वक्त पड़ता है तो पैर पकड़ लेते हैं, नहीं तो फिर गला पकड़ लेते हैं.  इन्होंने पहले भी एमपी चुनाव में और विधानसभा चुनाव में अपनी औकात दिखा दी है. पप्पू यादव ने उपचुनाव को लेकर कहा कि हम कुशेश्वरस्थान में अच्छी स्थिति में हैं. वहां हम अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे.

जाहिर है बिहार ने राजद और कांग्रेस दो फाड़ में बंट गई है. दो सीटों पर जीत के लिए राजद जहां अपना पूरा दम खम लगाने में जुटे हैं. महागठबंधन के टूटने के पीछे ये दो सीटें हैं. लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या राजद ये दो सीटें जीत जाति है तो कांग्रेस का समर्थन ढूंढेगी या कांग्रेस जीत गई तो राजद से फिर गठबंधन कर लेगी. अगर कहे तो ये बस टूटना दिखावा है. लेकिन पप्पू यादव का ये बयान कि क्या बिना कांग्रेस के ही सरकार बनाने का सपना राजद देख रही है. ये आने वाला वक्त बताएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.