सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा जिले के राज किला परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना अहले सुबह घटित हुई। गोली लगने से पुजारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य पुजारी गोली लगने से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार से आए चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। लोगों ने एक अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला। मौके पर पुलिस पहुंच गई।
बताया जाता है कि 4 बदमाश कार से आऐ थे. घटना के बाद भागने के दौरान आसपास के लोगों ने 3 हमलावरों को पकड़ लिया और लात-घूसो, लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, इसमें एक की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। वहीं, एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस अब तक घटना के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। बदमाशों की भी पहचान नहीं हो पाई है। कुछ लोगों का कहना है कि पुजारी के भतीजे की बुधवार शाम कुछ लोगों से मोबाइल को लेकर झड़प हुई थी।
SSP बाबूराम ने घटना की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर का निरीक्षण किया है। एसएसपी ने इस घटना में दो की मौत एवं तीन के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल भक्त को पारस हॉस्पिटल एवं दोनों अपराधियों को DMCH में भर्ती कर दिया गया है। मरने वाले और जख्मी अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस हिरासत में उनका इलाज कराया जा रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर है।
दरभंगा से अजीत कुमार की रिपोर्ट