City Post Live
NEWS 24x7

पूजा पंडालों में भक्तों की उमड़ी भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियाँ.

मूर्ति कलाकारों ने प्रतिमा के जरिए दिया मास्क लगाने का संदेश लेकिन लोग नहीं कर रहे पालन.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :मंगलवार से माता दुर्गा का पट खुल गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में बने पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. पट खुलते ही पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है, कोरोना पाबंदियों के बावजूद पटना के पूजा पंडालों में भीड़ के बीच ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिख रही है और ना ही मास्क.दुर्गा पूजा के बहाने पटना के मूर्ति कलाकारों ने श्रद्धालुओं को खास संदेश देने की कोशिश की है. मिट्‌टी से बनाई गई माता की इस प्रतिमा के पीछे कई चेहरे बनाये गए हैं. इन सभी के चेहरों पर मास्क लगा है. अपनी कला के जरिए लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की गई है.

पीरमुहानी स्थित पूजा पंडाल में भगवान बुद्ध की बेहद खूबसूरत आकृति दिखाई दे रही है। बाहर बुद्ध की आकृति से सजे इस पंडाल में अंदर ड्रैगन की आकृति पूजा पंडाल में दिखाई दे रहा है. पूजा पंडालों में पट खुलते ही भीड़ दिख रही है, लेकिन इस भीड़ में कोरोना गाइडलाइन का पालन कही नहीं दिख रहा. ना तो यहां सोशल डिस्टेसिंग दिख रही है और ना ही चेहरों पर मास्क दिख रहा है. महासप्तमी के बाद ही पटना में दशहरा मेला का नजारा दिखता है और आज से ही पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ होती है. पंडालों में ये भीड़ सप्तमी से लेकर नवमी तक होती है. अगर लोग इसी तरह से कोरोना गाईडलाइन्स की धज्जी उड़ाते रहे तो संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.