City Post Live
NEWS 24x7

बिहार पंचायत चुनाव, कड़ी सरक्षा के बीच मतगणना का काम शुरू .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. तीसरे चरण के मुखिया चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है.गौरतलब है कि शुक्रवार को जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य व पंच के छह पदों के लिए हुए मतदान में 58.19 फीसद वोट पड़े थे. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्‍यवस्‍था की गई है. लेकिन इसके पहले हीं तीसरे चरण के 3144 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 118, पंच के 3020, मुखिया के दो, पंचायत समिति सदस्य के तीन और ग्राम कचहरी सरपंच पद के एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं.

बिहार पंचायत चुनाव का तीसरे चरण में कुल 58.19 फीसद वोटिंग हुई थीं. सर्वाधिक 65.42 फीसद वोट गया जिले में पड़े थे. पंचायत चुनाव में तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में 23,128 पदों के लिए 81,616 उम्मीदवार मैदान में हैं. ग्राम पंचायत सदस्य की सर्वाधिक 11,247 सीटों पर सबसे अधिक 44,401 उम्मीदवार हैं. मुखिया की 759 सीटों पर 7,538 उम्मीदवार हैं. पंचायत समिति सदस्य की 1,036 सीटों पर 6,851 उम्‍मीदवार ताल ठोक रहे हैं तो पंच के 11,247 पदों के लिए 18,606 और सरपंच के 759 पदों के लिए 4,427 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी तरह जिला परिषद सदस्य की 107 सीटों के लिए 1415 उम्‍मीदवार मैदान में हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.