City Post Live
NEWS 24x7

बक्सर में बनेगा एक और मेडिकल कॉलेज ,जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढाए जाने का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का एलान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के बक्सर में  एक और मेडिकल कॉलेज खोले जाने का रास्ता साफ़ हो गया है. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत जमीं उपलब्ध होते हे बक्सर में  मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. डुमरांव अनुमंडल प्रशासन ने हरियाणा फार्म की जमीन को इसके लिए प्रस्तावित किया है. शुक्रवार की देर शाम केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने जमीन का निरीक्षण करने के बाद  भूमि हस्तांतरण के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश डीएम को दे दिया है.

जिलाधिकारी बक्सर के अनुसार जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन को मिल चूका है . यह प्रस्ताव सरकार तथा पशुपालन विभाग को तुरत भेंज जाएगा . अनापति पत्र मिलते ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रस्ताव पर जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की तलाश शुरू हुई थी. दरअसल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए जिला प्रशासन के समक्ष 25 एकड़ जमीन का प्रस्ताव रखा था. डीएम ने  हरियाणा फार्म की जमीन पर यह अस्पताल बनाने प्रस्ताव शुक्रवार को मंत्री चौबे के समक्ष रखा जिसे मंत्री ने हरी झंडी दे दी.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढाए जाने का एलान  करते हुए कहा कि ये सीटें पटना समेत भागलपुर, दरभंगा व मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की दिल्ली में हुई मीटिंग में बिहार के मेडिकल कॉलेजों में कुल 160 सीटों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.