City Post Live
NEWS 24x7

पीड़ित पिता ने लिखा-एक वर्ष पहले ही मेरे पुत्र की हुई मृत्यु, सीओ साहब अब तक नहीं मिला मुआवजा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालदाह गांव निवासी कालिन्दर रविदास के द्वारा अंचलाधिकारी बरबीघा को एक आवेदन देकर गुहार लगाई गई है। जिसमें उसने अपने पुत्र के मृत्यु उपरांत मिलने वाले मुआवजे से अवगत कराया है. कलिंदर रविदास का कहना है कि दिनांक 18 अगस्त 2020 को उनके पुत्र बबलू कुमार का अपने घर मालदाह लौटने के दौरान मृत्यु हो गई थी. अंकित कुमार नामक युवक के द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने के दौरान पुत्र बबलू कुमार को ठोकर मार दी गई थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान निजी क्लिनिक में उसकी मृत्यु हो गई.

मृतक बबलू के पिता कलिंदर रविदास का कहना है कि उनके पुत्र की कमाई पर ही उनका पूरा परिवार निर्भर था. पुत्र की मृत्यु के बाद घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. मृतक के पिता ने बरबीघा सीओ से गुहार लगाई है कि उसे जल्द ही मुआवजे की राशि भुगतान की जाए. अन्यथा उसके परिवार को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. ऐसे में जरूरत है कि सरकार इस गरीब की फरियाद सुने और इनके पुत्र के सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु की जांच पड़ताल कर मुआवजे की रकम देने की ओर जरूरी कार्रवाई करे.

शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.