सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना से एक खबर सामने आ रही है जहां गुस्साए लोगों ने एक दुकानदार की मौत पर आगजनी की और जमकर बवाल काटा. इस दौरान उन सभी आक्रोशितों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये. वहीं, हंगामे के कारण करीब 4 घंटों तक आवागमन बाधित रहा. यह घटना राजधानी के मलाही पकड़ी इलाके की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है, कल पुलिस इस इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी.
जिसका लोगों ने विरोध किया. इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना के दौरान ही एक युवक का सर फट गया. युवक की पहचान राजेश ठाकुर के रूप में हुई है जो कि एक चाय दुकानदार है. पुलिस के इस लाठीचार्ज के कारण राजेश के सर में गंभीर चोट लगी. किसी तरह उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन, चोट काफी गहरी थी और उसकी वजह से इलाज के दौरान ही राजेश ठाकुर की मौत हो गयी.
राजेश ठाकुर की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. राजेश के शव को लेकर लोग बीच सड़क पर ही बैठ गए और जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशितों ने आगजनी भी की. सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाये. पुलिस इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशितों पर काबू पाया. इस दौरान आक्रोशितों को वामदलों का भी समर्थन मिला. वामदल के नेताओं ने राज्य सरकार के सामने 7 मांगों को रखा है. इसमें चाय दुकानदार के परिवार को उचित मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी, अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए लोगों के पुनर्वास सहित अन्य मांग शामिल है.
Comments are closed.