शेखपुरा : नामांकन के लिए प्रत्याशियों की लग रही होड़, कई उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा सदर ब्लॉक में नामांकन कराए जाने को लेकर जिला परिषद पश्चिमी के पद पर नामांकन के लिए दुलारचंद मांझी ने अपना नामांकन सदर कार्यालय पहुंचकर करवा लिया है. वहीं क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर दुलारचंद मांझी ने बताया है कि जिला स्तर पर उनके क्षेत्र में विकास का काम नदारत है. अगर जनता उन्हें मौका देती है तो निश्चित ही शिक्षा और विकास के मुद्दों का ख्याल रखते हुए विकास के क्षेत्र की ओर अग्रसर रहेंगे. वहीं, मुखिया वार्ड व पंचायत समिति के साथ-साथ कई पदों पर नामांकन कराए जाने को लेकर काफी भीड़ जुट रही है.

इस बाबत को सर पंचायत से मुखिया के पद पर अभिषेक कुमार उर्फ लाल बाबू की भाभी श्रीमती सुनीला देवी ने नामांकन दर्ज करवाया है. इस बाबत मुखिया प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि लाल बाबू ने बताया है कि, वर्तमान समय में पिछले 5 वर्षों में कोसरा पंचायत में मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट का एक भी हिस्सा विकास के क्षेत्र में नहीं हुआ है. जिसके कारण अंततोगत्वा विकास की दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए उन्होंने मुखिया चुनाव में अपना नामांकन करवाया है. साथ ही मुखिया प्रत्याशी सुनीला देवी और उनके प्रतिनिधि अभिषेक कुमार उर्फ लाल बाबू ने कहा है कि निश्चित तौर पर अगर जनता उन्हें मौका देती है तो विकास की 6 दिशा में निरंतर कार्रवाई करेंगे.

वहीं, गवय पंचायत से मुखिया पद पर नामांकन करवाने के लिए कृष्ण मुरारी ने नामांकन का पर्चा भर दिया है. वहीं कृष्ण मुरारी ने कहा है कि, उनके पंचायत में गली-गली नल जल योजना पूरी तरह से नदारद है और वर्तमान मुखिया के समय में सिर्फ लूट मचाई गई है. ग्रामीण जनता को सही सुविधा उपलब्ध कराए जाने की दिशा में कृष्ण मुरारी अग्रसर रहेंगे इसी देश से उन्होंने नामांकन का पर्चा भरा है और कहा है कि शिक्षा का क्षेत्र उनका मुख्य अवधारणा रहेगा.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article