सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में विधानसभा उपचुनाव की दो खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर लगातार गहमागहमी का माहौल कायम है. एक तरफ जहां जदयू की तरफ से सर्वसम्मत्ति से प्रत्याशियों को घोषणा काफी दिनों पहले ही कर दी गयी है. तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में लगातार तनातनी का माहौल बना हुआ है. इस बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि, पप्पू यादव की पार्टी जाप का विलय कांग्रेस में हो गया है. पप्पू यादव अब कांग्रेस की टिकट से उपचुनाव में उतरेंगे.
बता दें कि, कल ही पप्पू यादव को अपहरण केस के मामले में जमानत मिली है और कल ही पप्पू यादव ने उपचुनाव को लेकर हुंकार भरा था. इस बीच अब यह बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस मामले में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने अधिकारिक रूप से एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि, पप्पू यादव हमारे पार्टी में आ रहे हैं. पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता खुश हैं कि कांग्रेस अब पूरे बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी.
साथ ही कहा कि, राजद क्षेत्रीय पार्टी है और कांग्रेस पूरे देश में समाई हुई है. पप्पू यादव बड़े नेता हैं और रंजीता रंजन पहले से ही कांग्रेस में है. बता दें कि, पप्पू यादव के जेल से रिहा होने के बाद यह भी खबरें सामने आ रही थी कि कांग्रेस अब पप्पू यादव को अपने पार्टी से टिकट देकर राजद को करारा जवाब देगी. दरअसल, इससे पहले अजीत शर्मा ने ही कहा था कि, वह जेल से रिहा हो गए हैं. बिहार में लालू यादव के बाद वे यादवों के दूसरे सबसे बड़े नेता है. कांग्रेस उनके संपर्क में है, लेकिन शर्त यही है कि पप्पू यादव कांग्रेस के सिंबल पर ही तारापुर से चुनाव लड़ें.
Comments are closed.