City Post Live
NEWS 24x7

इंटर में साढ़े पांच लाख सीटों पर होगा स्पाट एडमिशन, छात्र कैसे ले सकते हैं दाखिला?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बोर्ड की परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर है. इंटर में स्पाट नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. इस वर्ष स्पाट एडमिशन के आधार पर राज्य में 556880 सीटों पर नामांकन होगा. इनमें पटना जिले की 65 हजार सीटें शामिल हैं.बोर्ड ने निर्देश दिया है कि जिन छात्रों का चयन तीसरी मेधा सूची में नहीं हो पाया है वे स्पाट एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी भी स्पाट एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अब तक आनलाइन आवेदन नहीं किया है. बोर्ड ने उन्हें भी मौका दिया है, जिन्होंने चयन होने के बावजूद कहीं नामांकन नहीं लिया है. छात्र स्कूल-कालेजों में स्पाट एडमिशन के लिए छह अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

राजधानी के प्रमुख स्कूल-कालेजों में भी अभी सीटें खाली हैं. एएन कालेज, कालेज आफ कामर्स, गंगा देवी सहित कई कालेजों में सीटों पर नामांकन होगा. इसके अलावा बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, मिलर हाईस्कूल, केबी सहाय हाईस्कूल, शास्त्रीनगर बालक एवं कन्या हाईस्कूल, राम लखन सिंह हाईस्कूल में अभी भी सीटें खाली हैं. स्पाट एडमिशन से इन संस्थानों में नामांकन होने की उम्मीद है.
सात अक्टूबर को स्कूल-कालेज मेधा सूची जारी करेंगे. सूची संस्थान में प्रकाशित की जाएगी. स्कूल-कालेज छात्रों के चयन की सूची मेल से छात्रों को भी भेज सकते हैं. स्पाट एडमिशन के लिए छात्र एक से अधिक कालेज में आवेदन कर सकते हैं.सात अक्टूबर से नामांकन की शुरुआत हो जाएगी। चयनित छात्रों का सात से नौ तक नामांकन लिया जाएगा. नामांकित छात्रों की सूची 11 को अपडेट की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.