सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी का नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज किए जाने के बाद भतीजे सांसद चिराग पासवान से बढ़ती तल्खी के बीच चाचा और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस रामविलास की पुण्यतिथि के मौके पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। एलजेपी के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि 8 अक्टूबर को मनायी जाएगी। रविवार को पारस ने राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।
पशुपति पारस ने सीएम आवास में जाकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और उस समय जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। पारस ने ललन सिंह को भी आमंत्रित किया है। पारस गुट की ओर से पटना में स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि समारोह को भव्य बनाने की तैयारी हो रही है।
इससे पहले शनिवार को ही पटना पहुंचने के बाद पशुपति पारस पूर्व सीएम और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को भी निमंत्रण दिया। बता दें कि आगामी 8 अक्टूबर को पशुपति कुमार पारस के आवास पर पुण्यतिथि का आयोजन होना है। उधर चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
Comments are closed.