चार घंटे की पूछताछ में भी तेजस्वी से कुछ खास नहीं उगलवा सकी सीबीआई .
सोमनाथ .
सिटीपोस्टलाईव :एक तरफ प्रधानमंत्री बिहार के मोतिहारी में स्वच्छता अभियान का सन्देश दे रहे थे दूसरी तरफ सीबीआई आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पूछताछ कर रही थी .आरजेडी का आरोप है कि प्रधानमंत्री बिहार आये और साथ साथ सीबीआई को भी लेते आये .आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र ने कहा कि तेजप्रताप की शादी में पूरा परिवार जुटा है और ऐसे में प्रधानमन्त्री सीबीआई को घर भेंज कर जश्न के माहौल में खलल डालने का काम कर रहे हैं .इस बीच ये खबर आई है कि एडीजी मुख्यालय ने राबड़ी के घर पर तैनात बीएमपी के कमांडोज को हटा देने का आदेश दे दिया है.
गौरतलब है कि सुबह सुबह सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के घर जा धमकी लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी.सबसे पहले सीटीपोस्ट ने इस खबर को ब्रेक किया .सिटीपोस्ट की खबर के बाद मीडियाकर्मी और आरजेडी समर्थक भी राबड़ी देवी के आवास पहुँच गए.लेकिन तबतक कहानी ख़त्म हो चुकी थी और सीबीआई की टीम चार घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी से पूछताछ कर वापस जा चुकी थी.सीबीआई सूत्रों ने राबड़ी देबी से पूछताछ करने की खबर का खंडन करते हुए कहा कि सात अधिकारियों की टीम ने केवल तेजस्वी यादव से रेलवे होटल टेंडर घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की गई है.सीबीआई ने राबड़ी देबी के आवास पर छापेमारी की मिडिया में चल रही खबर का भी खंडन किया.सूत्रों के अनुसार पुरे पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी भी तेजस्वी के साथ मौजूद थी .पूछताछ के बीच बीच में वह अपने परिवार को वे-वजह परेशान करने का आरोप भी लगाती रहीं लेकिन सीबीआई अधिकारी कोई जबाब देने की बजाय मुस्कुराते रहे और तेजस्वी से पूछताछ करते रहे.
सिटीपोस्ट के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार चार घंटे की पूछताछ में भी सीबीआई तेजस्वी से कुछ ख़ास नहीं उगलवा सकी .तेजस्वी ज्यादातर सवालों का जबाब हां और ना में देते रहे .गौरतलब है कि 2006 में रेलवे होटल के टेंडर में हुए घपले की जांच सीबीआई कर रही है .इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव ,राबड़ी देवी और तेजस्वी के साथ दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों को अभियुक्त बनाया है.इस मामले में सीबीआई दिल्ली में भी लालू यादव और तेजस्वी से पूछताछ कर चुकी है.आरोप है कि रांची बीऍनआर होटल चाणक्य होटल ग्रुप को दे दिया गया और रिश्वत के रूप में पटना में होटल के मालिक ने अपनी ३२ करोड़ की जमीं ६५ लाख में ही उस कंपनी को दे दिया था जिसके एक डायरेक्टर तेजस्वी यादव थे.
Comments are closed.