City Post Live
NEWS 24x7

NDA ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया जीत का दावा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: निर्वाचन आयोग द्वारा जब से उपचुनाव की घोषणा की गयी है तब से सियासत में हलचल मच गयी है. लगातार गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. इस बीच आज एनडीए के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी. इस दौरान एनडीए ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीट से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एनडीए की तरफ से तारापुर से राजीव कुमार सिंह (जेडीयू) और कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी (जेडीयू) एनडीए के उम्मीदवार होंगे.

बता दें कि, मुंगेर के तारापुर सीट से डॉ. मेवालाल चौधरी विधायक थे और कुशेश्‍वरस्‍थान सीट से शशिभूषण हजारी विधायक थे. लेकिन, दोनों की मौत के बाद यह सीट खाली हो गया. जिसके बाद उपचुनाव की घोषणा की गयी. दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे. वहीं, अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी. 8 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 13 अक्टूबर होगी.

यह भी बता दें कि, मतगणना की तिथि 2 नवंबर को घोषित की गयी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए तारापुर से दिवंगत मेवालाल चौधरी के पुत्र को टिकट देना चाहता था. लेकिन पुत्र ने विदेश में होने के कारण चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. वहीं, दोनों सीट से एनडीए ने जीत का दावा किया है. उधर, महागठबंधन में उम्मीदवारों को लेकर घमासान मचा हुआ है. खबर सामने आई थी कि 3 अक्टूबर तक महागठबंधन उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.