City Post Live
NEWS 24x7

हवालदार ने महिला दारोगा को बनाया अपनी हवस का शिकार, 3 महीने बाद हुआ गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. सूबे में आम महिला तो सुरक्षित नहीं ही हैं लेकिन जो महिलाएं पुलिस प्रशासन में हैं वे भी सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार होने पर वे पुलिस से मदद की गुहार लगाते हैं लेकिन, यहां तो पुलिस ही भक्षक बने फिर रहे हैं. ऐसे में महिलाएं मदद किससे मांगे. दरअसल, खबर पटना से सामने आ रही है जहां, एक हवालदार को बीएमपी की महिला दारोगा के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी हवालदार की पहचान राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, राकेश कुमार पीड़िता के साथ पिछले करीब 10 सालों से जुल्म कर रहा है. महिला दारोगा के साथ वह शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से प्रताड़ित कर रहा था. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पटना की महिला थाना की पुलिस और पटना पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पटना के रूपसपुर थाना इलाके से धर दबोचा.

बता दें कि, राकेश कुमार पीड़िता का कोच रह चुका है. उसके नाम से  राकेश ने 30 लाख का लोन भी लेरखा था. इतना ही नहीं उसने पीड़िता के नाम से एक करोड़ का बीमा भी करा रखा था और नॉमिनी में खुद को पति बता अपना नाम लिखवा दिया था. इसके साथ ही कई सादे चेक पर उसका साइन भी करा लिया था. इस तरह से हवालदार उसे आर्थिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रहा था.

अब जब महिला दारोगा यह सब नहीं सह पायी तब उसने इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय में कमजोर वर्ग के एडीजी अनिल किशोर यादव से की थी. जिसके बाद एडीजी ने इस मामले को  गंभीरता से लिया और पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा  को FIR करने का आदेश दिया था. जिसके बाद फरार आरोपी हवालदार राकेश कुमार को कल करीब 3 महीनों बाद गिरफ्तार किया गया. हालांकि, खबर यह भी सामने आई थी कि पीड़िता द्वारा जिन लोगों के खिलाफ मान्जद कराया गया था उसे खारिज कर दिय गया है लेकिन, हवालदार की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल, इस मामले में पूछताछ की जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.