सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों हर एक जगह घोटाले हो रहे हैं. जिसमें सरकार की हर एक योजनाओं में तो घोटाले ही घोटाले हुआ करते हैं. लेकिन, इस बार एक ऐसा घोटाला किया गया है जो कि किसी को भी शर्म से आंखें झुकाना पड़ेगा. दरअसल, एक डीहबार मंदिर के चहारदीवारी के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला कर लिया गया है. यह मामला मधुबनी जिले की है जहां, के बाबूबरही प्रखण्ड के बसहा पंचायत में सरकार के हर एक योजनाओं में घोटाले ही घोटाले किये गए हैं. जिससे पंचायत के आम नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है और सभी लोग भ्रष्टाचार पर कर्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि, एक डीहबार मंदिर के चहारदीवारी के नाम पर लाखों रुपये की आवंटित किया था. जिसमें पंचायत के ही खाते में वह लाखों की राशि को आवंटन हुआ था. लेक़िन, पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने धार्मिकता के नाम पर भी राशि की घोटाले कर लिया गया. अब ऐसा लगता है कि बसहा पंचायत के मुखिया जी भगवान को भी नहीं बक्स रहे हैं. जिससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है और सभी लोग डीहबार बाबा के मंदिर परिसर में भ्रष्टाचार जो लिप्त लोगों के ख़िलाफ़ मुहिम झेड़ दिया है. करीब सैकड़ों लोगों ने बैठक कर के मुखिया और सरकारी अधिकारियों के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करने के लिए मुहिम को छेड़ दिया.
यह मामला तब सामने आया जब बसहा पंचायत के डीहबार बाबा के मंदिर परिसर में देखा गया कि चहारदीवारी तो है ही नहीं और सरकार के वेबसाइट पर राशि निर्गत कर चुका है. पंचायत के मुखिया के ख़िलाफ़ जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है. वहीं, एक भावी मुखिया प्रत्याशी भी इस बैठक में शामिल दिखें और उन्होंने बताया कि, डीहबार बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य मेरे द्वारा किया गया है और पंचायत के मुखिया जी चहारदीवारी के नाम पर राशि घोटाले कर लिया गया. साथ ही बसहा पंचायत के एक व्यक्ति ने बताया कि पंचायत के मुखिया चन्द्र सहनी के कार्यकाल में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हुआ है.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.