सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ जहां किसानों के कृषि बिल को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, इसका असर राजधानी पटना में भी देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पटना में भारी बवाल हो गया. दरअसल, पटना में पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी प्रचार गाड़ी ने राजभवन की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी है. जानकारी के मुताबिक, शराब के नशे में धुत सहनी के गाड़ी के चालक ने राजभवन की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी है.
एक तरफ बिहार में जहां शराबबंदी को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन अलर्ट है वहीं, दूसरी तरफ मंत्री जी के ड्राइवर ही शराब के नशे में धुत पाए जा रहे हैं. बता दें कि, इस हादसे में भवन की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना के बाद मौके पर काफी बवाल हुआ और इस्तना ही नहीं इस दौरान टक्कर मारने के बाद चालक ने दूसरे चालक को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. इस घटना के बाद सड़क पर जमकर बवाल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, करीब 1 घंटे तक सड़क यातायात बाधित हो गई. वहीं मौके पर राजभवन के जॉइंट सेक्टरेट्री प्रवीण कुमार गुप्ता भी गाड़ी में मौजूद थे. जिसके बाद शराब के नशे में चालक ने राजभवन के चालक को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. मामले की जानकारी मिलने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चालक के खिलाफ शास्त्री नगर थाना में मामला भी दर्ज हो गया है.