सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव जारी है. वहीं, प्रत्याशी अपना जीत हासिल करने के लिए हर तरह की कोशिशें कर रहे हैं. इस बीच अपराधी भी बेखौफ हो गए हैं. पंचायत चुनाव के बीच उनकी सक्रियता काफी बढ़ गयी है और वे एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच खगड़िया जिले से डबल मर्डर का मामला सामने आ रहा है जहां, चुनावी रंजिश में ही अंधाधुंध फायरिंग हुई और इस दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह घटना जिले के बलदौर थाना अंतर्गत रोहियामा गांव की है. खबर की माने तो, मृतकों की पहचान किशन चौधरी और रिटायर्ड होमगार्ड जवान हरबोल यादव के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, देर रात करीब 12 बजे गांव का ही एक व्यक्ति हरबोल यादव को यह कहकर घर से ले गया कि चुनाव में खड़े होने पर आपस में विचार-विमर्श करना जरूरी है, इसलिए बैठक में चलिए. वहीं, हरबोल यादव जब थोड़ी दूर जाने पर कुछ लोगों के साथ बातचीत ही कर रहे थे. तभी बिजली चली गयी.
इस दौरान पूरा अंधेरा हो गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी. जब फायरिंग रुकी तब पता चला कि किशन चौधरी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, हरबोल यादव खून से लथपथ पड़े हुए थे. किसी तरह उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन, डोक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. वहीं, पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त कर रही है. हालांकि, इस घटना को लेकर प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि, इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर जल्द कार्रवाई होगी.
Comments are closed.