सिटी पोस्ट लाइव: आज तमाम विपक्षी पार्टियों की तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, यह बंदी किसानों के समर्थन के लिए बुलाई गयी है. साथ ही इसका असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है. बिहार में राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी विपक्ष की पार्टी सड़क पर उतर चुकी है और लगातार प्रदर्शन कर रही है. इस बीच सत्ता पक्ष विपक्ष पर हमलावर हो गयी है. दरअसल, जीतन राम मांझी की पारी राजद पर जबरदस्त हमलावर हो गयी है. भारत बंद को लेकर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने हमला किया है.
दानिश रिजवान ने कहा कि, नौकरी और टिकेट के लिए किसानों के नाम पर जमीन लिखवाने वाले महागठबंधन पर आज सड़कों पर किसान समर्थक बन कर घूम रहे हैं. ये वही लोग हैं जो अपने शासनकाल में किसानों के ऊपर जुल्म करते थे और आज विपक्ष में बैठ कर इस बंदी के नाम पर किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ये किसान का चोला पहन कर आम बिहारियों को परेशान कर रहे हैं. लेकिन, इनके इस मानसिकता को बिहार की जनता समझ चुकी है.
साथ ही कहा कि, वैसे भी जब भी राजद की बंदी हुई है तो बिहार की आवाम सहम जाती है. जब उस पार्टी के लोग सड़कों पर होंगे तो क्या हाल करेंगे. इसलिए आज महागठबंधन की यह स्थिति है कि ये लोग तक़रीबन 20 साल से सत्ता से बाहर है. बंद को सफल बनाने के लिए राज्य के विभिन्न जगहों पर विपक्षी दलों के नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं. RJD के प्रदेश महासचिव सह महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अहले सुबह ही अपने समर्थकों के साथ उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है. लगातार आगजनी कर कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Comments are closed.