City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में दिखा ‘गुलाब’ का असर, औरंगाबाद में काउंटिंग सेंटर पर अचानक तेज आंधी-बारिश से मची अफरा-तफरी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ में तब्दील हो गया है. वहीं, अब इसका असर काफी राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसे लेकर उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे लगे दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है तो वहीं, बिहार में भी इसका असर आज देखने को मिला है. दरअसल, ‘गुलाब’ का असर आज औरंगाबाद जिले में देखने को मिला है. आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी था.

इस बीच औरंगाबाद में आज दोपहर में काउंटिंग सेंटर पर इसका असर देखने को मिला. दरअसल, आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पंचायत चुनाव मतगणना के बीच अचानक तेज आंधी और बारिश आ गई. इस दौरान काउंटिंग सेंटर पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तेज आंधी होने के कारण काउंटिंग सेंटर पर लगे टेंट ही टूट गयी. जिसके कारण मौके पर भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे और किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज के भवन में जाकर छिप गए.

जानकारी के मुताबिक, मौके से टेंट, माइक समेत कई सामान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण प्रशासन द्वारा मतगणना कार्य रोक दिया गया है. हालांकि, इस दौरान मतगणनाकर्मियों ने ईवीएम को सुरक्षित कर लिया है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि मौसम सामान्य होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी. बता दें कि, मौसम विभाग का कहना है कि गुलाब तूफान के कारण आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.