सिटी पोस्ट लाइव: 20 अक्टूबर का दिन बेहद की ख़ास होने वाला है. दरअसल, इस बिहार बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा. वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि पटना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 20 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे. इस बारे में बताया जा रहा है कि, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया गया है.
जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से भी सहमति मिल गयी है. वहीं, इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के द्वारा ही दी गयी है. वहीं, सहमति मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शताब्दी समारोह में बेहद ही ख़ास अतिथि होने वाले हैं. इस सूचना के बाद विजय सिन्हा के द्वारा कार्यालय में नियमन समिति, सामान्य प्रयोजन समिति और विशेषाधिकार समिति की बैठक की. वहीं, इस बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार सहित विरोधी विधान मंडल दल के नेता अजित शर्मा भी मौजूद रहे.
इस दौरान शताब्दी समारोह दी दिन क्या कुछ कार्यक्रम होने उसे लेकर चर्चा की गयी. साथ ही विजय सिन्हा के द्वारा 27 सितम्बर को उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई गयी है. बता दें कि, विधानसभा के 100 साल पूरा होने पर पिछले साल से ही विधानसभा में कार्यक्रम चल रहा है लेकिन, कोरोना के प्रभाव के कारण किसी भी तरह के ख़ास कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. वहीं, अब कोरोना का संक्रमण काफी थम चूका है जिसके बाद समारोह की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है.
Comments are closed.