सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों के लिए मतदान संपन्न हो गया. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्णढंग से संपन्न हो गया. इस चुनाव में 60 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयुक्त डा. दीपक प्रसाद के अनुसार मतदान खत्म होने के बाद किसी भी पंचायत से हिंसा की सूचना नहीं मिली है.16 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. पहले चरण में कुल 4646 पदों के लिए 15078 प्रत्याशी मैदान में थे. पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 7191 और महिला प्रत्याशियों की संख्या 7887 थी.इस दौर में 858 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि नामांकन नहीं होने से 72 पद रिक्त रह गए.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण के मतदान के दौरान आयोग को कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, उनमें नौ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की खराबी संबंधित थीं। एक शिकायत ईवीएम की बैट्री खराब होने की, चार शिकायत बायोमीट्रिक उपकरण के खराब होने की थीं। छह स्थानों से बूथ कब्जे की शिकायत मिली और अन्य प्रकार की 17 शिकायतें राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुईं.चुनाव के दौरान जमुई से 26, मुंगेर से 11, बांका से 10, औरंगाबाद जिले में सात, गया, जहानाबाद और अरवल जिला से पांच-पांच, लोगों की गिरफ्तारी हुई है.बांका जिला से 20 और गया जिला से दो वाहन जब्त किए गए. गया जिला में एक डमी ईवीएम की बरामदगी हुई है.
औरंगाबाद जिला में बूथ कब्जा को रोकने के लिए एक जगह स्टैटिक बल को छह राउंड फायरिंग करनी पड़ी. वहां से मुखिया प्रत्याशी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. औरंगाबाद की नवगढ़ पंचायत में मुखिया प्रत्याशी संध्या देवी के पति पंकज यादव आदि बूथ कब्जा की साजिश का आरोप है. विशैनी गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 144 व 145 पर कब्जा का दुस्साहस किया गया. बूथ कब्जा रोकने के लिए तैनात स्टैटिक बल द्वारा छह चक्र फायरिंग की गई.मुंगेर जिला अपराह्न साढ़े तीन बजे माणिकपुर मदरसा स्थित बूथ संख्या आठ व 10 पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. उस दौरान तारापुर अंचल के पुलिस निरीक्षक की गाड़ी पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई. गाड़ी का शीशा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
Comments are closed.