City Post Live
NEWS 24x7

फुलवारीशरीफ फ्लिपकार्ट के गोदाम में कर्मचारियों को बंधक बना 14.55 लाख की लूट.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अपराधी पटना में बेख़ौफ़ हो चुके हैं.दिनदहाड़े वो अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर स्थित हरिनगर के समीप फ्लिप कार्ट के गोदाम पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की देर रात धावा बोल दिया.अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर 14.55 लाख रुपए लूट लिए. बदमाशों ने हथियार के बल पर सभी पांच कर्मचारियों को बंधक बना लिया और कैशियर से 14.55 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

लुटेरे गोदाम में रखे 21 मोबाइल और डीवीआर भी लेते गए. गोदाम में बाहर से ताला लगा दिया. कर्मचारी गोदाम के पीछे का दरवाजा खोल कर बाहर निकले और आगे के बंद दरवाजे को दूसरी चाबी से खोला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीन दिन पहले फ्लिप कार्ट का गोदाम शिफ्ट हुआ था. इससे पहले फुलवारी में ही बिस्कुट फैक्ट्री के पास गोदाम था. तीन दिन की बिक्री का भी पैसा गोदाम में ही था. पुलिस सभी पांचों कर्मचारियों कैशियर कृष्णा कुमार, विनोद कुमार, प्रथम कुमार, पवन कुमार, भावेश चैधरी से बारी-बारी से पूछताछ कर रही है.

इन कर्मचारियों ने क्या बताया, पुलिस ने अभीतक खुलासा नहीं किया है.लुटेरे महज पांच मिनट में लूट को अंजाम कर देकर फरार बाइक से फरार हो गए. सभी लुटेरों की उम्र 22 से 25 साल थी.स्थानीय भाषा बोल रहे थे. सभी ने अपने चेहरे पर मास्क बांध रखी थी. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है.सारे bank खुले थे फिर ये सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी रकम गोदाम में क्यों रखी. कैशियर कृष्णा प्रसाद ने बताया कि गोदाम शिफ्ट हुआ था और अभी एडजस्ट हो रहा था. पैसे बैंक में नहीं जमा हो सके थे इसलिए रकम गोदाम में राखी गई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.