City Post Live
NEWS 24x7

छेड़खानी का विरोध का करना परिवार वालों को पड़ा महंगा, दबंगों ने की जबरदस्त मारपीट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में दबंगों का तांडव कायम है. इस बीच शेखपुरा जिले से खबर सामने आ रही है जहां, के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मौर गांव में छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को बहुत ही महंगा पड़ गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करने वाले पक्ष के 6 लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इस संबंध में घायल पक्ष के लोगों के द्वारा बरबीघा थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया.

लेकिन, बरबीघा थाना पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए सभी ग्रामीण एसपी से गुहार लगाने शेखपुरा समाहरणालय पहुंचे और एसपी से मिलकर लिखित आवेदन भी दिया. लिखित आवेदन में टेनी पासवान, सीताराम पासवान, कुंदन पासवान, कमलेश कुमार और नीरज कुमार को आरोपी बताते हुए राजकुमार, सतीश राम, सुरेश राम, पिंटू राम, गुड्डू कुमार, अमित कुमार और गजेंद्र कुमार घायल ने बताया है कि पिछले दो हजार सोलह से लगातार मारपीट और छेड़खानी की घटना को इन आरोपितों के द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है.

कई बार थाना में भी लिखित आवेदन भी दी गई है. लेकिन, पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. बताते चलें कि, यह आरोपित लोगों को शराब व्यापार से जुड़े धंधे में भी संलिप्त होने की बात कही गयी है. साथ ही घायल दिलीप राम ने कहा है कि बरबीघा पुलिस की मौजूदगी में बादमश द्वारा ईंट चलाया गया लेकिन तब भी पुलिस कोई कार्रवाई करने से बचती है. वही एसपी ने मामले में पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.