City Post Live
NEWS 24x7

जानिये पितृपक्ष में किन चीजों की कर सकते हैं खरीदारी, शुभ मुहूर्त व खास बातें

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) की तीसरी लहर से अबतक बिहार बचा हुआ है.इस साल दुर्गा पूजा, दीपावली तथा छठ महापर्व को लेकर बेहतर बाजार होने की उम्मीद है. सितंबर माह में पितृपक्ष (Pitrupaksha) आरंभ हो गया है. ऐसे में पितृपक्ष को लेकर दान करने वाली वस्तुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है. खरीदारी को लेकर कई शुभ मुहूर्त भी बन रहे हैं. पितृपक्ष के दौरान नए व्यापार का आरंभ, भूमि-भवन, आभूषण, वाहन व विशेष वस्तुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है.खरीददारी के लिए अक्टूबर महीने में 1, 06, 19, 21,23, 25, 28 की तारीख शुभ है.

शादी या अन्य शुभ कार्य की खरीदारी के लिए शुभ योग मुहूर्त: अक्टूबर 07, 13, 14 है.आयुष्मान योग: अक्टूबर 10,सौभाग्य योग: अक्टूबर 11,वृद्धि योग: अक्टूबर 17,भूमि-भवन, मकान या फ्लैट की खरीदारी या निबंधन के लिए सिद्धि योग: सितंबर 30, अक्टूबर 22 है.रोहिणी नक्षत्र करवा चौथ 24 अक्टूबर को है.सर्वसिद्धि मुहूर्त: विजयादशमी 15 अक्टूबर को है.रवियोग, सितंबर 26, 28 अक्टूबर 08 ,09 , 10 , 12 , 16 , 18 , 19 , 27 , 28 को है जिस दिन आभूषण, रत्न, वाहन, विद्युतीय उपकरण, वस्त्र की खरीददारी हो सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.