रेप केस में फंसे प्रिंस राज पर फैसला आज, जेल जाने को लेकर लटकी है तलवार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है. दरअसल, लोजपा के सांसद प्रिंस राज पर जेल जाने को लेकर तलवार लटकी हुई है. वहीं, इस मामले में आज कोर्ट का फैसला आना है. बता दें कि, युवती ने प्रिंस राज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. वहीं, पीड़िता द्वारा नई दिल्‍ली के कनाट प्‍लेस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में आज दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट उनकी जमानत पर फैसला सुनाने वाला है.

जानकरी के मुताबिक, आज शाम 4 बजे इस मामले में सुनवाई हो और फैसला लिया जायेगा. बता दें कि, पीड़िता की वकील सुदेशा कुमारी ने कहा था कि, हम चाहते हैं कि पुलिस कस्टडी में लेकर प्रिंस राज से पूछताछ की जाए. निष्पक्ष जांच हो इसके लिए यह जरुरी है. सुदेशा कुमारी ने कहा कि पीड़िता का एक वीडियो क्लिप प्रिंस राज के पास है. हम चाहते हैं कि उसको सांसद से लिया जाए. उसके बारे में भी उनसे पूछताछ हो.

वहीं, इस मामले में सांसद प्रिंस राज ने पहले ही युवती के खिलाफ उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. प्रिंस राज ने दावा किया था कि, युवती उनसे रुपए मांग रही थी और बड़ी रकम उनसे ले भी चुकी है. युवती भी कई महीने से दुष्‍कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोशिश कर रही थी. उन्होंने युवती द्वारा लगाये गए सभी आरोपों को झूठा भी बताया था. वहीं, आज अब इस मामले में फैसला लिया जायेगा.

Share This Article