सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल दो दिवसीय दौरे को लेकर झारखंड पहुंचे जहां, ढ़ोल नगाड़ों के साथ उनका रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. वहीं, आज वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमत सोरेन से मुलाकात कर रहे हैं. इसी के साथ अब सियासी हलचल काफी ज्यादा बढ़ गयी है. अब कयासों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल ही कहा था कि, झारखंड में भी वे अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं और इसके लिए अब उन्होंने कमर कास ली है.
कल तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि, हम बिरसा मुंडा की धरती पर है और हमलोग उनको नमन करते हैं. आपलोग जान रहे हैं कि झारखंड में खनिज काफी ज्यादा हैं. झारखंड देश को जो देता है और झारखंड जितना केंद्र सरकार को मदद करता है उतना केंद्र झारखंड को लौटाती नहीं है. साथ ही कहा कि, जब तक हमारा बिहार विकसित नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. हमारी पार्टी जो यहां है उसको मजबूत करने के लिए हम यहां पहुंचे हैं.
बता दें कि, तेजस्वी यादव काफी एक्टिव मोड में आ गए हैं. वे लगातार अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की होड़ में जुट गए हैं. फिलहाल, वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर आरहे हैं. इसके साथ ही वे यहां पार्टी के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग भी लेंगे. वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे और झारखंड राजद को मजबूत करने के लिए आरजेडी के कई पुराने नेताओं की पार्टी में वापसी हो रही है.
Comments are closed.