City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा में ईद की रौनक, मुस्लिम भाई-बहन पाके रमजान की दुआओं से देश को कर रहे हैं तर 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सहरसा में ईद की रौनक, मुस्लिम भाई-बहन पाके रमजान की दुआओं से देश को कर रहे हैं तर 

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा में हर्षोल्लास से ईद उल फितर मनाया जा रहा है। मुस्लिम भाईयों ने नए कपड़े में ईद की आखिरी नमाज अदा की फिर गले मिलने का दौर शुरू हुआ। हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की आज बेहद खूबसूरत तस्वीर सहरसा में देखने को मिल रही है। सभी वय के हिन्दू-मुस्लिम भाई एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। सभी भाईचारा, प्यार-मुहब्बत, एकता, शांति-अमन और मिल्लत के जयकारे लगा रहे हैं। अभी आपस में गले मिलकर भावना और संवेदना का प्रेषण हो रहा है। शाम में फिर दावत का दौर चलेगा। सेवई और विभिन्य तरह के व्यंजन के साथ मांसाहारी व्यंजन की आज धूम रहेगी।अहले सुबह से सहरसा के सहरसा बस्ती, मीर टोला, अली नगर, हटियागाछी, फ़क़ीर टोला, ईस्लामियाँ चौक, गांधी पथ, सराही सहित कई और इलाके में जत्थे में मुसलमान भाई नमाज अदा करने मस्जिद जाते रहे। ईद की खुमारी क्या बच्चे,क्या,युवा और बुजुर्ग,कम उम्र की लड़कियों और महिलाओं के बीच भी देखा गया। खासकर बच्चों का उल्लास तो देखते ही बनता है। इस मौके पर हमने एक मुस्लिम भाई मोहम्मद अजहरुद्दीन से इस पर्व की महत्ता को लेकर जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि पाके रमजान के हर दिन रोजे में हम पूरे कायनात में अमन और शांति हो इसके लिए दुआ करते रहे। यह पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे का है। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। सिटी पोस्ट लाइव पोस्ट परिवार की तरफ से सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को ईद मुबारक हो। वतन हैं हम और ये हिन्दुस्तां हमारा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.