सिटी पोस्ट लाइव: कल कटिहार जिले से एक खबर सामने आई थी कि छठी क्लास के दो बच्चों के खाते में 900 करोड़ से भी ज्यादा की राशि उनके खाते में पहुंचे. जिसके बाद लोगों के होश ही उड़ गए. इस सूचना के बाद बैंक के बाहर अकाउंट चेक करवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. वहीं, यह सिलसिला आज भी जारी है. दरअसल, खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है जहां, एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये की राशि पहुंची.
वहीं, यह सुनने के बाद बुजुर्ग की बोलती ही बंद हो गयी. इस सूचना के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग इतनी बड़ी रकम को देखने के लिए जुट गए. जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र की है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, एक बुजुर्ग बहादुर शाह ने वृद्धा पेंशन के लिए अपना अकाउंट खुलवाया था. वहीं, इसे लेकर ही वे एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए थे. जिसके बाद सीएसपी संचालक को पता चला कि बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये आये हैं.
यह जानने के बाद संचालक की बोलती बंद हो गयी. वहीं, जब यह बात बुजुर्ग को पता चली तब वे भी सुनकर दंग रह गए. वहीं, जन गांव वालों को इसके बारे में पता चला तो वे इतनी बड़ी रकम को देखने के लिए भीड़ जूता दिए. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि, कल भी इस तरह का मामला कटिहार जिले से आने के बाद हड़कंप जैसा माहौल हो गया था. वहीं, वह सिलसिला अभी भी जारी है. फिलहाल, दोनों मामलों में जांच जारी है.
Comments are closed.