सिटी पोस्ट लाइव: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जन्मदिन है. वहीं, इस मौके पर भाजपा नेताओं के बीच जश्न जैसा माहौल है. उनके जन्मदिन पर जलसे जैसा माहौल हो गया है. एक तरफ जहां हर्षों उल्लास से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ उनके जन्मदिन पर विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर हो गयी है. दरअसल, राजद द्वारा एक नया पोस्टर जारी किया गया है. जिसके जरिये राजद द्वारा महंगाई को लेकर जबरदस्त प्रहार किया गया है.
बता दें कि, पोस्टर के सबसे ऊपर में लिखा है कि, मोदी जी आपके उम्र हुए 71 साल, देश की जनता का हुआ बुरा हाल. साथ ही बेरोजगारों को नौकरी देने को लेकर भी वार किया है. पोस्टर पर लिखा है कि, क्या हुआ तेरा इरादा ? एक साल में दो करोड़ नौकरी देने का वादा. क्या युवाओं से पकौड़ा बेचवाने का है इरादा ? बता दें कि, रोजगार को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला करते आये हैं. इस बीच पोस्टर के जरिये गहरा प्रहार किया है.
इतना ही नहीं पोस्टर के जरिये पीएम नरेन्द्र मोदी से सवाल भी किया गया है कि, देश की संपत्तियों को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है ? पोस्टर में लिखा है कि, BSNL बिक गया, रेल बिक गया, लाल किला बिक गया, एयरपोर्ट बिक गया, हवाई जहाज बिक गया, ONGC बिक गया, LIC बिक गया. इतना ही नहीं पोस्टर में आगे जो कुछ भी बिकने वाला है, उसको लेकर भी पूरी सूची जारी कर दी है. वहीं बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
Comments are closed.