सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय रिफायनरी में शट डाउन के बाद काम शुरू करने के दौरान एक फर्निश में ब्लास्ट कर गया। इस घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं। पूरी घटना बरौनी रिफाइनरी के अंदर की है, सभी घायलों को इलाज के लिए बरौनी रिफाइनरी अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि 2 माह के शट डाउन के बाद आज काम शुरू किया गया था इसी दौरान एक यूनिट के फर्निश में ब्लास्ट कर गया।
इस घटना में बरौनी रिफाइनरी के तीन अधिकारी, 2 कर्मचारी और 14 ठेका मजदूर घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर बरौनी रिफाइनरी ईडी समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों से हालचाल जाना। बरौनी रिफाइनरी की ईडी शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि शट डाउन के बाद काम चालू करने के दौरान घटना घटी हैं कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.