सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की 77वीं और 78वीं बैठक पटना में हो रही है। बैठक में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी शामिल हुए हैं। बैठक में विभिन्न बैंकों के सीनियर अधिकारी शामिल हैं।
बैंकर्स कमेटी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी बैंक के अधिकारी बैठक में जुड़े हुए हैं। बैठक में पिछली बार जो टास्क दिया गया था उस पर चर्चा हो रही है। सीडी रेशियो, किसान क्रेडिट कार्ड के साथ बैंकों की शाखाओं को लेकर चर्चा हो रही है। डिजिटल लेनदेन पर भी सरकार का फोकस है। इसपर भी रणनीति तैयार हो रही है।
सरकार बिहार में निवेश को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। सरकार की कोशिश है कि बैंकों का रुख सकारात्मक हो। पिछली बैठक में राज्य सरकार की ओर से जो टारगेट दिया गया था बैंकों ने उसपर कितना काम किया उसकी भी समीक्षा हो रही है। बिहार में अभी भी सीडी रेशियो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। सरकार की ओर से सीएम नीतीश कुमार ने भी कई बार इसको लेकर अपनी नाराजगी जताई है।
Comments are closed.