सिटी पोस्ट लाइव: राजद के कद्दावर नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है. वहीं, इस मौके पर राजद कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भी किया गया है. वहीं, इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर के जरिये रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, रघुवंश प्रसाद की पुण्यतिथि पर मुजफ्फरपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यदाव निकले. इससे पहले उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम के सामने अपनी मांगों को दोहराया. तेजस्वी यादव ने कहा कि, राज्य सरकार रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान जो कि बिहार के ही नहीं बल्कि देश के भी नामचीन राजनेताओं में से एक थे को सही सम्मान दे. साथ ही कहा कि, इसके तहत इन दोनों के नाम पर राजकीय समारोह घोषित हो और साथ ही साथ दोनों की प्रतिमा पटना में लगाई जाए.
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब दोनों की प्रतिमा को पटना में लगाने की मांग तेजस्वी यदाव द्वारा की गयी है. कल तेजस्वी यादव रामविलास पासवान की बरसी में भी शामिल हुए थे. इससे पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) ने भी अपने पिता की मूर्ति स्थापित करने की मांग की थी.