City Post Live
NEWS 24x7

BJP नेता ने की नाम बदलने की मांग, बख्तियारपुर नहीं अब नीतीश नगर होना चाहिये

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश में तो योगी सरकार ने कई शहरों के नाम बदल डाले, चाहे मुगलसराय , इलाहाबाद या फैजाबाद. लेकिन इन नामों को बदलने के पीछे वहां का इतिहास रहा है. कई शहरों का नाम क्रूर शासकों के नाम पर रखा गया था. उसे भी बदला गया. वहीं अब भाजपा के एक नेता का बड़ा बयान आया है. वे बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर करना चाहते हैं.

दरअसल मधुबनी के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर, उर्फ बचौल एकबार फिर अपने बयानों से मीडिया में छा गए हैं. वैसे तो ये अपने विवादित बयानों के लिए ज्यादा चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ और ही बयान दे दिया है. इसे शायद हम सीएम नीतीश भक्त कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को जला दिया था. जहां कई जगहों से विद्यार्थी पढने आते थे. विश्वविद्यालय जलानेवाले के नाम पर बख्तियारपुर का नाम रखा गया है.

इसलिए अब उस शहर का नाम बदल देना चाहिये. वहीं उन्होंने इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद शहर को अयोध्या किया है. ठीक उसी तरह से बिहार में भी बख्तियारपुर शहर का नाम बदलकर नीतीश नगर या फिर उनके पिता के नाम पर रखना चाहिए. क्योंकि उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे. जाहिर है बचौल अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिससे वे सुर्ख़ियों में आ जाते हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.