सिटी पोस्ट लाइव: आज पांचवें दिन भी सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी है. सभी सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूरे शहर में कूड़े का ढेर लग चूका है. कचरा फैलने के कारण लोगों को सांस तक लेना दूभर हो गया है. वहीं, बारिश होने की वजह से लोगों की समस्याएं और भी बढ़ गयी है. वहीं, खबर सामने आ रही है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर द्वारा हड़ताल तोड़वाने का प्रयास किया जाएगा.
दरअसल, मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, महामंत्री अमृत प्रसाद और श्यामलाल प्रसाद का कहना है कि बिहार के नगर निकायों के सभी हड़ताली कर्मियों ने संकल्प लिया है कि जब तक दैनिक मजदूरों के नियमितीकरण एवं आउटसोर्स में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक के संबंध में सरकार स्पष्ट निर्णय नहीं ले लेती है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.
इसके साथ ही कहा कि, सोमवार से कई दलों के दलित नेताओं से भी हड़ताली सफाई कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल मिलकर सफाई मजदूरों को नगर निकायों में स्थाई नौकरी के हक से वंचित नहीं करने के लिए गुहार लगाएगा. बता दें कि, चारों तरफ कचरा के फैलने से लोगों के फेफड़े में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. साथ ही जानवरों द्वारा भी कचरा काफी फैला दिया गया है. यदि जल्द ही उनकी हड़ताल खत्म नहीं हुई तो यह लोगों के लिए घटक साबित हो सकता है.
Comments are closed.