City Post Live
NEWS 24x7

वायरल फीवर का कहर जारी, NMCH में शिशु रोग विभाग के 80 बेड फुल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना का संक्रमण अभी तक पूरी तरह से थमा भी नहीं है और अब वायरल फ्लू अपना कहर बरपा रहा है. यह फ्लू सूबे के जिलों में काफी तेजी से फैल रहा है. हर एक परिवार में कोई ना कोई फीवर से पीड़ित है. वहीं, बात करें राजधानी पटना की तो यहां भी वायरल फीवर अपना खूब कहर बरपा रहा है. साथ ही एनएमसीएच में शिशु रोग विभाग के 84 में से 80 बेड फुल हो चुके हैं. जिनमें से 5 प्रतिशत बच्चे गंभीर रूप से निमोनिया से पीड़ित हैं.

हालांकि, डॉक्टर्स का लगातार कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. पीड़ितों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्हें केवल सर्दी, खांसी और बुखार है. ऐसे अभिभावकों को लगातार बच्चों का ख्याल रखने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. वहीं, पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल  के शिशु रोग विभाग में 80 बच्चे वायरल फ्लू के कारण भर्ती हैं, जिसमें से कुछ बच्चे गंभीर निमोनिया से पीड़ित हैं.

बता दें कि, पिछले दिनों भी खबर सामने आ रही थी कि वायरल फ्लू का कहर केवल पटना में ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर, बक्सर समेत अन्य जिलों में भी बरपा रहा है. वहीं, NMCH के अधीक्षक का कहना था कि एनएमसीएच बिल्डिंग में बच्चों के लिए 42 बेड आरक्षित है, मरीजों की संख्या बढ़ने पर बच्चों को एमसीएच बिल्डिंग में भर्ती किया जाएगा. वहीं, डॉक्टर्स की तरफ से लगातार बच्चों को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दिया जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.