City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में IAS-IPS का तबादला ; प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण, आलोक राज को स्पेशल फोर्स की कमान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।बिहार के 4 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वहीं 6 सीनियर आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 22 आईपीएस का तबादला किया गया है।

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा समेत तीन आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये हैं। बिहार सरकार ने आज ही तीनों अधिकारियों को विरमित किया है। वहीं पटना के कमिश्नर व परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को कृषि विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी को पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 1995 बैच के अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के प्रभार परीक्षा नियंत्रक और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के भी अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

बिहार सरकार ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। कई एडीजी का स्थानांतरण और अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीजी आलोक राज को ट्रेनिंग का डीजी बनाया गया है. वहीं विशेष सशस्त्र पुलिस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं एडीजी सीआईडी विनय कुमार को लॉ एंड ऑर्डर का अपर पुलिस महानिदेशक व एडीजी प्रोविजन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

जितेंद्र सिंह गंगवार को अब एडीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग अतिरिक्त प्रभार प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम दिया गया है। ईओयू एडीजी नैयर हसनैन खां को विशेष निगरानी ईकाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एडीजी सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि 2018 और 2019 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें एसडीपीओ या सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती की गई है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.