सिटी पोस्ट लाइव: आज शिक्षक दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चौपट बताया ही. साथ ही अन्य मसलों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि, सरकार संघमय हो गयी है. गोवलकर के रास्ते पर सरकार चल रही. आरएसएस के लोग किस विचारधारा के लोग हैं ये किसी से छुपी नहीं. उसी विचारधारा के खिलाफ हम लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, जातिगत जनगणना पर कहा कि, लालू जी अगर जातिगत जनगणना को लेकर सड़क पर नहीं आते तो हम मुहीम में सफल नहीं होते. हमारी कोशिश है कि वंचित समाज मुख्य धारा में आये.
केंद्रीय मंत्री ने पार्लियामेंट में कहा कि जातिगत जनगणना नहीं होगी इसलिए हमलोग एक जुट हुए पीएम से मिलकर आये. अभी हम पीएम के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं, सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोग इसे जातपात की राजनीति बताते हैं. लेकिन, उन्हें ये समझना होगा कि जब धर्म की गिनती हो रही तो जाति की गिनती क्यों नहीं. जनगणना से फायदा विकास की योजना बनाने में होगा. हमलोगों की ये लड़ाई जारी रहेगी. हम पीएम को पत्र लिख कर रिमाइंडर भेजेंगे. केंद्र सरकार बताए क्या करना है. अगर नहीं करनी है तो बिहार सरकार अपने खर्चे पर कराए.
तेजस्वी यादव ने इस दौरान एलान कर दिया कि, पूरे देश मे आंदोलन होगा. सोनिया गांधी जी ने इसके समर्थन में एक कमिटी बनाई है. हम देश के सभी दल के नेताओं से बात करेंगे और सभी से संपर्क करेंगे. इसको लेकर एक सर्वसम्मत्ति से माहौल बनाएंगे. आंदोलन होगा. वहीं, बाढ़ को लेकर डिप्टी सीएम रेणु देवी के बयान पर कहा कि, बाढ़ को रोकने की जिम्मेदारी किसकी है. बिहार का बाढ़ आर्टिफिशियल हो या आपदा उसे रोकने की जिम्मेवारी सरकार की है. नुकसान तो बिहार का ही हो रहा है.
Comments are closed.