सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में मनचलों ने तांडव मचा रखा है. आये दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी और रेप से जुड़ी खबरें सामने आती रहती है. इसी क्रम में खबर शेखपुरा जिले से सामने आई है जहां, एक लड़की के साथ छेड़खानी की गयी. वहीं, जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तब बदमाशों ने उनकी पिटाई कर डाली. दरअसल, मामला जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के कुशोखर गांव का है
जहां, बिरजू पासवान की पुत्री पुन्नी कुमारी का दुप्पटा बदमाशों ने खिंच लिया और छेड़खानी करने लगे. वहीं, इसकी सूचना जब पुन्नी के बुजुर्ग मां-बाप को लगी तो वे बदमाशों के घर शिकायत करनेपहुंचे. बस क्या था फिर उल्टे ही बादमश के परिजन अपने लफ़ंगे बेटों को समझाने के बजाय शिकायत करने आये. पुन्नी के बुजुर्ग मां-बाप को जमकर धो डाला. वहीं, घटना में पुन्नी के पिता बिरजू पासवान और मां केसरबा देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी.
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया जहां, बुजुर्ग महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई. वहीं, घायल के परिजनों ने बताया है कि मारपीट करने में शामिल अजय राम, श्याम राम, मधु कुमारी, प्रिया कुमारी, रिंकू देवी और उसकी मां भी शामिल है. घटना का कारण छेड़खानी का विरोध करना बताया गया है वहीं, चेवाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट