सिटी पोस्ट लाइव: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांग्ला स्थान मुहल्ले में 24 अगस्त की रात में हथियार बंद अपराधियों ने ताबतोड़ फायरिंग कर रेलवे के संवेदक संतोष कुमार यादव की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मृतक संवेदक के घर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी परिजनों से ली. साथ ही इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने गया पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि, इस घटना में जो भी अपराधी शामिल थे, उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए. ताकि इस परिवार पर फिर से कोई हमला नहीं कर सके. वहीं, इस मामले में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया है और हमलोग को आश्वासन दिए हैं कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
मृतक के छोटे भाई ने यह भी कहा कि, घटना के बाद अब भी वो लोग रात में आते है और हंगामा करते हैं. साथ ही घमकी देते है कि एक ही बचा है उसको भी गिरा देना है इसलिए हम सरकार और जिला प्रशासन से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हैं. अगर कोई भी घटना हुई तो उसका जिम्मेवार घटना में शामिल सभी लोग होंगे. बता दें कि, इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
वहीं, मृतक के भाई ने इस हत्याकांड के मामले में 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है और कई अज्ञात लोगों पर भी मामला को दर्ज कराया गया था. लेकिन, एक सफ्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और कोई भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, मृतक के पत्नी ने भी अपने परिवार और अपने दो बच्चों की सुरक्षा की मांग सरकार से की है.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.