सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी काबू में आ गया है. इस बीच बिहार सरकार जल्द से जल्द राज्य के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में जुट गयी है. इस बीच आज पूरे राजधानी में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इस अभियान के तहत करीब 2.5 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य बनाया गया है. वहीं, शहरी इलाकों में सबसे पहले सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन का पटना जिला ने लक्ष्य पूरा कर लिया.
वहीं, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी टीकाकारण केन्द्रों की जानकारी भी ली. उन्होंने इसके जरिये केन्द्रों की स्थिति जानी और सभी कर्मियों और अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि, इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पीएचसी में सुबह 7:00 बजे ही उपस्थित होने का आदेश दिया गया था.
इसके साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सुबह 8 बजे से ही शुरू करने का आदेश दिया गया था. टीकाकरण अभियान के लिए कुल 822 केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि, वैक्सीनेशन का काफी असर देखने को मिल रहा है. दरअसल, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 11 नए मरीज ही मिले हैं. हालांकि, इस बीच कोरोना के तीसरी लहर की भी लगातार चर्चा हो रही है. जिसको लेकर लोगों को भी भी एहतियात बरतने की जरूरत है.
Comments are closed.