City Post Live
NEWS 24x7

NDA सरकार पर हमलावर हुए तेजस्वी, कहा – डबल इंजन की सरकार ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना का संक्रमण अब काफी कम हो गया है. वहीं, कोरोना के नए मरीजों की संख्या में भी काफी कमी आई है. लेकिन, कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी नौकरियां गंवा दी और वे बेरोजगार हो गए. वहीं, एनडीए ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष एक बार फिर से एनडीए की सरकार पर हमलावर हो गए हैं.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियाँ और रोजगार समाप्त हुए है।NDA सरकार का 19 लाख नौकरियाँ/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ? सोचिए, डबल इंजन सरकार के झूठ ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है? बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।“ बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला किया है.

इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को लेकर ही कई बार प्रदर्शन भी किया है. इसके साथ ही अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा है. वहीं, एक बार फिर से उन्होंने एनडीए की सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में असमर्थ रही है और वह अपना वादा निभाने में नाकाम रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.