मुजफ्फरपुर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे मुखिया, नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. इस बीच कई प्रतिनिधि अपने इलाके में पहुंच रहे हैं और जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इस बीच खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां, मुखिया प्रतिनिधि को गांववालों द्वारा भारी विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, मुखिया प्रतिनिधि बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए अपनी गाडी से निकले थे. लेकिन, ग्रामीण उन्हें देखते ही आक्रोशित हो गए और उनका घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया.
यह मामला जिले के कटरा प्रखंड के तेहवारा की है. जानकारी के मुताबिक, महिलाओं ने मुखिया प्रतिनिधि का कॉलर पकड़ कर धक्का-मुक्की की. इतना ही नहीं वहीं CO के वाहन का घेराव भी कर लिया और उन्हें गाड़ी से उतार लिया. इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि को 3 किलोमीटर तक पैदल ही चलवाया. मुखिया प्रतिनिधि की पहचान CO (अंचलाधिकारी) पारसनाथ राय के रूप में हुई है. दरअसल, आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि, वे भारी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं.
इस दौरान मुखिया एक भी बार पूछने के लिए नहीं आये. ग्रामीणों का हाल-चाल तक नहीं पूछा. लेकिन, अब जब पंचायत चुनाव होने वाले हैं तो वे अपना चेहरा चमकाने के लिए आ धमके हैं. वहीं, जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तब कटरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. किसी तरह कड़ी मशक्कत से मुखिया प्रतिनिधि को आक्रोशित ग्रामीणों से बचाया गया.
Comments are closed.